जींद में बंद होने की कगार पर कॉटन उद्योग, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान - jind cotton mill
🎬 Watch Now: Feature Video
जींद: कोरोना और चीन से खराब रिश्तों ने जींद में धागा बनाने वाली मिलों की कमर तोड़कर रख दी है. कई कॉटन मिलें तो ऐसी हैं, जो बंद होने की कगार पर आ गई हैं. एक समय था जब इन मिलों में हर रोज कई सौ किलो कॉटन की खपत होती थी, लेकिन अब मार्केट में डिमांड ना होने वजह से काम काज ठंडे पड़े हैं.