मोदी और खट्टर सरकार पर बरसी कांग्रेस, सुरजेवाला बोले- किसानों को टायरों से कुचला इनकी ऑफिशियल पॉलिसी - किसानों को टायरों से कुचला खट्टर सरकार की ऑफिशियल पॉलिसी
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़/दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के बाद गुरुवार को हरियाणा में भी वैसी ही एक वारदात अंबाला के नारायणगढ़ में हुई. जहां प्रदर्शन कर रहा एक किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया. किसान का आरोप है सांसद नायब सैनी की गाड़ी ने उन्हें कुचलने की कोशिश की. इस पर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि किसानों को टायरों से कुचलना और लाठियों से पीटना अब मोदी और खट्टर सरकार की ऑफिशियल पॉलिसी बन गई है.
TAGGED:
randeep surjewala news