गुरबत भरी जिंदगी जीने को मजबूर 'गोल्डन गर्ल', मनरेगा में मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव में रहने वाली, राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी शिक्षा इन दिनों तंगहाली का जीवन गुजार रही है. मनरेगा स्कीम के तहत काम कर रहे माता-पिता की मदद कर रही है. ताकि घर में कुछ पैसे आ जाएं और दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो जाए. फिलहाल शिक्षा के हाथ में कस्सी है, लेकिन ये प्रदेश की बेहतरीन वुशू खिलाड़ी है. शिक्षा कस्सी चलाने के लिए नहीं बनी, इन खनखनाते मेडल्स के लिए बनी है. शिक्षा 3 बार ऑल इंडिया वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत चुकी है. यही नहीं वो 9 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 24 बार स्टेट में चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है.