संयुक्त संघर्ष पार्टी के पंजाब अध्यक्ष ने बताया, कैसे कम समय में करेंगे चुनाव की तैयारी - संयुक्त संघर्ष पार्टी पंजाब अध्यक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: किसान आंदोलन के दौरान चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अब किसान नेता गुरनाम चढूनी ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है. गुरनाम चढूनी ने अपने राजनीतिक दल का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी (sanyukt sangharsh party) रखा है. शनिवार को किसान नेता गुरनाम चढूनी ने चंडीगढ़ में अपनी नई राजनीतिक पार्टी (Gurnam Charuni political party) का ऐलान किया. वहीं पंजाब में पार्टी का अध्यक्ष रशपाल सिंह जोड़ा माजरा (raspal singh joda majra) को बनाया गया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि वे पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ये भी साफ किया कि हमारा किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं है. हम सभी 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव लडे़ंगे.