नीरज चोपड़ा के लिए जमकर नाचीं लड़कियां, शरमा गया गोल्डन ब्वॉय - नीरज चोपड़ा डांस वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: रेडियो जॉकी मलिष्का मेंडोंसा (Radio jockey Malishka) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Olympic gold medalist Neeraj Chopra) का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के दौरान ही रेडियो जॉकी मलिष्का और उनकी टीम की बाकी लड़कियों ने नीरज चोपड़ा को डांस भी करके दिखाया. सभी लड़कियां फिल्म नया दौर के उड़े जब जब जुल्फें तेरी गाने पर नाच रही थी. इन लड़कियों को डांस करता हुआ देखकर नीरज चोपड़ा मुस्कुरा रहे थे और शरमा रहे थे.
Last Updated : Aug 20, 2021, 5:26 PM IST