हरियाणा के इस गांव के युवा अपनी जमीन बेचकर विदेश जाने के चक्कर में हो रहे बर्बाद, देखें रिपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: बड़थल गांव (Badthal village of Karnal) के युवा विदेश में नौकरी पाने के झांसे में फर्जी एजेंटो के हत्थे चढ़कर बर्बाद हो रहे हैं. दरअसल गांव के ज्यादातर युवाओं में एजेंटों के जरिए डोंकी सिस्टम के द्वारा (Donkey system karnal) विदेश जाने की धुन सवार हो रखी है. जिसके चलते युवा अपनी जमीन बेचकर दलालों की जेब भर रहे हैं और विदेश में नौकरी करने का सपना सजाकर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में इस अकेले गांव से लगभग 400 युवा पढ़ाई वीजा और डोंकी सिस्टम के द्वारा विदेश जा चुके हैं. जिनमें से कई तो विदेश पहुंचने में सफल हो गए और कई कठिन परिस्थितियों का शिकार होकर वापस आ गए हैं.