हिसार में बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़! बिना NOC के चल रहे कई स्कूल - हिसार एनओसी प्राप्त स्कूल
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार: स्कूल, जिसे शिक्षा का मंदिर भी कहा जाता है, लेकिन ये शिक्षा का मंदिर इन दिनों पैसा कमाने का जरिया भर बन गया है. यही वजह है कि स्कूल संचालक ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में स्कूलों पर लगाम लगाने और स्कूलों को एक व्यवस्था से चलाने के लिए सरकार की ओर से कुछ कायदे-कानून बनाए गए हैं. हर स्कूल चाहे वो प्राइवेट हो या फिर स्टेट बोर्ड. उसे इन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. इन सभी कानूनों को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रक्रिया बनाई गई है. जिसके तहत हर स्कूल को शिक्षा विभाग से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना बेहद जरूरी होता है.