राम रहीम की फरलो पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने दी प्रतिक्रया - अजय सिंह चौटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (gurmeet ram rahim) को सोमवार को हरियाणा सरकार की ओर से 21 दिनों फरलो (Ram Rahim Gets Furlough) दी गई है. जिसके पंजाब के चुनावों से संबंधित कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. क्योंकि हरियाणा के सिरसा के साथ पंजाब के कई इलाके लगते हैं. ऐसे में वहां पर डेरा प्रेमियों की संख्या बहुत ज्यादा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (ajay chautala) ने कहा कि फरलो हर कैदी का अधिकार है. तीन साल तक की कैद काटने के बाद प्रत्येक कैदी फरलो व पैरोल का हकदार हो जाता है. चुनाव से इस फैसले को जोड़कर नहीं देखा जा सकता.