रुक-रुककर हो रही बारिश से फसलों को होगा बड़ा फायदा, बढ़ेगी पैदावार - हरियाणा में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
चरखी दादरी: सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश (rain in charkhi dadri) से जहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और सर्दी का प्रकोप बढ़ा है. वहीं मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश को फसलों के लिए बड़ा फायदेमंद बताया है. जिले में बुधवार को 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 9 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा. वहीं बरसात के साथ धुंध छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बरसात होने के कारण जगह-जगह पानी ठहरा गया जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले में बरसात होने से गेहूं व सरसों की फसलों को फायदा हुआ है. वहीं किसान अब आस लगाए हुए हैं कि आने वाले तीन से चार दिनों में अच्छी बरसात हो. अच्छी बरसात होगी तो गेहूं की फसल में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी. कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इन दिनों में बारिश होने से रबी फसलों को काफी फायदा मिलेगा. गेहूं व सरसों में पानी देने की आवश्यकता नहीं होगी और फसल पर फल भी अच्छा पकेगा. बारिश के चलते इस बार फसल की पैदावार भी बढ़ने की आशंका है.