सीएम खट्टर से मुलाकात के बाद बोले किसान नेता, 'नहीं मानी कोई मांग, अब किसान तैयार करेंगे अगली रणनीति' - etv bharat haryana news
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) के किसान नेताओं की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (farmers meeting with Manohar lal khattar) के साथ शुक्रवार को कई घंटों तक बैठक चली. ये बैठक बेनतीजा रही. इस बैठक में मौजूद रहे किसान नेता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने सभी मांगें रखी थी, लेकिन बैठक में किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन सकी. यह बैठक पूरी तरह से बेनतीजा रही इसीलिए अब हम संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बुलाने जा रहे हैं जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. ये बैठक 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली जिसमें कई आला अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई, लेकिन किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी.