हिसार में कीटनाशक का छिड़काव के लिए किसानों ने अपनाई ड्रोन तकनीक

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 4, 2022, 8:51 PM IST

आधुनिकता के इस जमाने में समय के साथ-साथ अब किसान भी हाईटेक तकनीक अपनाने (pesticide spray from drones in Hisar) लगे है. इसी कड़ी में हिसार के लाडवा गांव में एग्रीनर्स किसान समूह ने इस ड्रोन तकनीक का प्रयोग पहली बार कीटनाशक स्प्रे करने के लिए किया है. ड्रोन के जरिए सफाई करने से कीटनाशकों की खपत कम होगी और जमीन भी खराब होने से बचेगी. इसके साथ-साथ जमीनी पानी के स्तर में भी सुधार आएगा. ड्रोन के जरिए कीटनाशक स्प्रे की यह तकनीक इफको के सहयोग से एग्रीनर्स किसान समूह के किसानों तक पहुंची है. वहीं एग्रीनर्स किसान समूह का नेतृत्व करने वाले दो युवा विजय श्योराण और डॉ. मनोज नेहरा लगातार किसानों को इस टेक्नोलॉजी (Drone technology for farmers in Hisar) के बारे में बता रहे है. ड्रोन के जरिए खेती करने से एक किसान के कीटनाशक और खाद की खपत में बेहद फर्क आएगा. क्योंकि अभी तक मैनुअल स्प्रे की तुलना में ड्रोन ज्यादा प्रभावी है और कीटनाशक व खाद व्यर्थ जमीन पर नहीं फैलता है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.