ETV Bharat / state

गेहूं किसानों को बारिश का बेसब्री से इंतजार, मौसम विभाग ने बताया हरियाणा में कब होगी बारिश - HARYANA WEATHER UPDATES

Haryana Weather Updates: हरियाणा के किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जानें हरियाणा में बारिश कब होगी.

Haryana Weather Updates
Haryana Weather Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2025, 7:40 AM IST

भिवानी: हरियाणा के किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने भी हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. दरअसल तापमान बढ़ने की वजह से गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा है. गर्मी होने की वजह से गेहूं का दाना छोटा होने लगा है. किसानों के मुताबिक अगर यही हाल रहा तो गेहूं की पैदावार कम होगी. जिससे उनको काफी नुकसान होगा.

किसानों को हरियाणा में बारिश का इंतजार: किसानों के मुताबिक ठंड जितनी ज्यादा होगी. गेहूं की फसल उनती ही अच्छी होगी. अगर गर्मी का असर ज्यादा हुआ, तो गेहूं की फसल समय से पहले पक जाएगी और दाना भी छोटा होगा. ऐसे में मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में कब होगी बारिश (Etv Bharat)

बारिश ना होने से गेहूं की फसल को नुकसान: भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर देवीलाल ने बताया कि आने वाले समय में दक्षिण विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसके बाद दो फरवरी से दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बारिश की संभावना है. बारिश होने से एक तरफ मौसम सुहावना होगा, तो दूसरी तरफ तापमान में गिरावट यानी ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को फायदा होगा. जिससे किसानों को राहत की सांस मिलेगी. ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को पकने के लिए थोड़ा और टाइम मिल जाएगा.

हरियाणा में बारिश कब होगी? बीते 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है. इसके अलावा हरियाणा का न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ में ही 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. ये सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में हरियाणा में बारिश हो सकती है. जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

तीन फरवरी को हरियाणा में बारिश की संभावना: मौसम विभाग ने तीन फरवरी तक का मौसम अपडेट जारी किया है. जिसके तहत 31 जनवरी 2025 को हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र जिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- सूरजमुखी की बुवाई के लिए सही बीजों का करें चयन, ऐसे करें फसल की देखरेख, कुछ ही दिनों में तैयार होगी फसल - SUNFLOWER CULTIVATION IN HARYANA

भिवानी: हरियाणा के किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने भी हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. दरअसल तापमान बढ़ने की वजह से गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा है. गर्मी होने की वजह से गेहूं का दाना छोटा होने लगा है. किसानों के मुताबिक अगर यही हाल रहा तो गेहूं की पैदावार कम होगी. जिससे उनको काफी नुकसान होगा.

किसानों को हरियाणा में बारिश का इंतजार: किसानों के मुताबिक ठंड जितनी ज्यादा होगी. गेहूं की फसल उनती ही अच्छी होगी. अगर गर्मी का असर ज्यादा हुआ, तो गेहूं की फसल समय से पहले पक जाएगी और दाना भी छोटा होगा. ऐसे में मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में कब होगी बारिश (Etv Bharat)

बारिश ना होने से गेहूं की फसल को नुकसान: भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर देवीलाल ने बताया कि आने वाले समय में दक्षिण विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसके बाद दो फरवरी से दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बारिश की संभावना है. बारिश होने से एक तरफ मौसम सुहावना होगा, तो दूसरी तरफ तापमान में गिरावट यानी ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को फायदा होगा. जिससे किसानों को राहत की सांस मिलेगी. ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को पकने के लिए थोड़ा और टाइम मिल जाएगा.

हरियाणा में बारिश कब होगी? बीते 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है. इसके अलावा हरियाणा का न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ में ही 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. ये सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में हरियाणा में बारिश हो सकती है. जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

तीन फरवरी को हरियाणा में बारिश की संभावना: मौसम विभाग ने तीन फरवरी तक का मौसम अपडेट जारी किया है. जिसके तहत 31 जनवरी 2025 को हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र जिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- सूरजमुखी की बुवाई के लिए सही बीजों का करें चयन, ऐसे करें फसल की देखरेख, कुछ ही दिनों में तैयार होगी फसल - SUNFLOWER CULTIVATION IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.