फरीदाबाद में मनी ट्रांसफर की दुकान में लूट, CCTV में कैद वारदात - फरीदाबाद में लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी में हथियार के दम पर बदमाशों ने एससीएनटी मनी ट्रांसफर की दुकान में लूट (Faridabad money transfer shop robbery) की है. बदमाश हथियार के दम पर दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर 80 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो बदमाश मनी ट्रांसफर की दुकान में घुसते हैं और बंदूक के बल लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सीसीटीवी कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.