फतेहाबाद में हाई वोल्टेज तारों के बीच फंसा कबूतर, निगम कर्मियों ने ऐसे बचाई जान
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: विदेशों में अक्सर देखा जाता है कि मानवता के नाते लोग छोटे से छोटे पशु पक्षियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को फतेहाबाद के हंस मार्केट में देखने को मिला. हुआ यूं कि रविवार शाम को एक कबूतर हंस मार्केट से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों में फंस गया. काफी देर कबूतर को फड़फड़ाते देख आसपास के दुकानदारों का दिल पसीज गया और उन्होंने बिजली निगम को सूचित किया. निगम के कर्मचारियों ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और बड़ी सी क्रेन हंस मार्केट पहुंच गई. फिर कुछ देर के लिए बिजली बंद की गई और कबूतर को बिजली कर्मचारियों ने क्रेन की सहायता से तार से छुड़ाकर नीचे उतारा (Pigeon Rescue In Fatehabad) और दुकानदारों ने उसे पानी पिलाया. जिसके बाद कबूतर ने अच्छा महसूस किया. गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसा ही एक मामला तब भी सामने आया था, जब कुत्तों से बचते हुए एक बिल्ली ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गई थी और फिर नीचे नहीं उतर पाई. तब फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारा था।