डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर अर्जुन चौटाला का तंज, बोले- 'मेरे भाई को दारू बेचने की चिंता, युवाओं को पियक्कड़ बनाना ही लक्ष्य' - अर्जुन चौटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: इनेलो नेता अभय चौटाला के पुत्र अर्जुन चौटाला (arjun chautala) ने चौटाला परिवार के एक होने की तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है और इस पर तीखी प्रतिक्रिया की है. उन्होंने नाम लिए बगैर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जेजेपी नेता अजय चौटाला पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे आज यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज के दिन उनकी हालत ऐसी हो गई है कि लोग उन्हें जूतों की माला पहनाए बगैर कहीं जाने नहीं देते. ये तो सिक्योरिटी लेकर फिर रहे हैं, एक बार बिना सिक्योरिटी घूमकर दिखाओ, लोग मुंह काला कर देंगे. आज उनके पास कुछ बचा नहीं, इसलिए परिवार याद आ रहा है. यही नहीं अर्जुन चौटाला ने हरियाणा में शराब पीने की उम्र 25 से 21 साल किए जाने पर भी डिप्टी चौटाला को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मेरे भाई को दारू ज्यादा बेचने की चिंता है. लॉकडाउन में कमी रह गई थी, जो अब पूरी करना चाहता है. प्रदेश के युवाओं को पियक्कड़ बनाना ही लक्ष्य है.
Last Updated : Jan 4, 2022, 5:02 PM IST