कृषि कानून वापस: कृषि मंत्री ने जताया PM का आभार, बोले- 'ये किसी की हार या जीत का मसला नहीं' - three farm laws repealed
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस (three farm laws withdrawal) करने पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ये किसी की हार या जीत का मसला नहीं है. भाजपा सरकार किसानों को हमेशा आदरणीय व पूजनीय मानते हुए किसान हित में काम करती है.पीएम मोदी ने किसान भाईयों के लिए गुरू नानक जी के प्रकाश पर्व पर जो फैसला लिया है, उसके लिए वो पीएम मोदी का आभार जताते हैं. साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से घर लौटने और खेतों में अपना काम करने की अपील की.