AAP नेता ने सीएम खट्टर को बताया सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री, अधिकारियों पर लगाए काम न करने के आरोप - sirsa latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: सिरसा शहर में चल रहे 167 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों में सूचना बोर्ड लगाने की मांग को लेकर आम आदमी का धरना बुधवार को बरनाला रोड लघु सचिवालय में 35वें दिन भी जारी रहा. आप कार्यकर्ताओं ने 'खिड़की नहीं खटारा है, झूठ का पिटारा है' व 'सीएम विंडो के नाम पर ढकोसलेबाजी बंद करो' के नारे (AAP protest in sirsa) लगाये. इस दौरान आप जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने कहा कि हरियाणा के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सीएम विंडो की स्थापना की गई थी तो आमजन की उम्मीद जगी थी कि सीएम विंडो के माध्यम से निरंकुश अफसरशाही पर नकेल कसी जाएगी, लेकिन अधिकारियों द्वारा सालों तक शिकायतों को लटकाया जाता है. गलत रिपोर्टिंग करके शिकायतों को बंद कर दिया जाता है. इसलिए आम आदमी पार्टी द्वारा सीएम विंडो के कथित ढकोसले को उजागर करने के लिए पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया.