Rain In Chandigarh: बारिश के बाद सड़कों पर भरा लबालब पानी, वाहन चालक हुए परेशान
🎬 Watch Now: Feature Video
मानसून के दस्तक देते ही राजधानी चंडीगढ़ और आस-पास के इलाके में सुबह से ही भारी बारिश शुरू हो चुकी (Rain In Chandigarh) है. बारिश के बाद तापमान और उमस से लोगों को राहत मिली है. हालांकि बारिश से मिली राहत के साथ-साथ लोगों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. सुबह से हो रही लगातार बारिश के बाद शहर के अलग- अलग जगहों की सड़कों पर कई फीट पानी भर गया. सड़कों तक पानी भरने से वाहन चालकों को पैदल ही अपनी गाड़ियां पानी से निकालनी पड़ी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन घंटे तक बारिश की संभावना है. बता दें कि इस हफ्ते ट्राइसिटी में रिकॉर्ड 153.22 मिमी. बारिश दर्ज की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST