पूर्व सीएम हुड्डा के बयान पर शिक्षा मंत्री ने किया पलटवार, बोले- बारिश किसानों के लिए समृद्धि का प्रतीक - हरियाणा में जलभराव
🎬 Watch Now: Feature Video
मानसून की पहली बारिश में ही हरियाणा के कई शहरों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जलभराव की समस्या आने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर फेलियर का आरोप लगाया. अब उनके इस बयान पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के उस बयान पर पलटवार किया है. शिक्षा मंत्री ने हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा अपने आप को किसानों का नेता मानते हैं. बारिश किसानों के लिए लाभदायक होती है और बारिश समृद्धि का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वर्षा होती है तो पानी आता है और कुछ समय बाद निकल जाता है. इसमें सरकार के फेलियर वाली कोई बात नहीं है. वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि चंडीगढ़ में एनडीए के राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रोपति मुर्मू को जेजेपी, बीजेपी, आजाद विधायकों, सांसदों ने जहां समर्थन का ऐलान किया वही उन्हें उम्मीद है कि अन्य दलों के विधायक भी योग्य व श्रेष्ठ एनडीए की प्रत्याशी का अपनी अंतरात्मा की आवाज पर समर्थन करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST