कोरोना लॉकडाउन : सिनेमैटोग्राफर प्रियन ने बनाया जंगल बुक' का लघु रूप - miniature of jungle book
🎬 Watch Now: Feature Video
एक सिनेमैटोग्राफर ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग करते हुए 'जंगल बुक' का लघु रूप तैयार कर दिया. केरल के तालीपरम्बु में करालयम के मूल निवासी प्रियन कोरोना लॉकडाउन अवधि का पूरा उपयोग कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रियन ने जंगल बुक देखी, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का उपयोग करते हुए टहनियाँ, घास, कार्डबोर्ड, मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस और उनके घर पर उपलब्ध ऐसी सभी सामग्रियों से ही जंगल बुक का लघु रूप तैयार कर दिया.