क्या सोनाली हत्या केस में झूठ बोल रही है गोवा पुलिस, सोनाली के भाई ने खोली पोल - गोवा पुलिस पर रिंकू ढाका का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार: सोनाली फोगाट हत्या मामले को एक हफ्ते हो गये हैं लेकिन अभी तक मर्डर मिस्ट्री नहीं सुलझी है. गोवा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार जरूर कर लिया लेकिन सोनाली का परिवार गोवा पुलिस पर भरोसा नहीं कर पा रहा है. इस बीच गोवा पुलिस ने ये कहा कि सोनाली के परिवार ने गोवा पुलिस की तारीफ की है. गोवा डीजीपी जशदीप सिंह ने 27 अगस्त को कहा था कि सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने उनको फोनकर करके पुलिस कार्रवाई की तारीफ की और धन्यवाद दिया. अब रिंकू फोगाट का गोवा पुलिस पर बयान (Rinku Dhaka statement on Goa Police) आया है. रिंकू ने गोवा पुलिस पर उल्टा आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने हत्या का मामला देर में दर्ज किया, जिससे अपराधियों को सबूत मिटाने का मौका मिल गया. वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे मनिंदर ने कहा कि गोवा पुलिस कभी पॉजिटिव बात करती है कभी निगेटिव. वो केवल ड्रग्स पर बात कर रही है उसके आगे पीछे बात नहीं चाहती. जबिक इस हत्या में कई लोगों की साजिश है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST