हरियाणा में भयानक सड़क हादसे में फौजी की मौत, वीडियो देख कांप जायेगी आपकी रूह - कैथल रोड एक्सीडेंट सीसीटीवी
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में एक भयानक सड़क एक्सीडेंट (road accident in kaithal) हो गया. हासदे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. हादसा इतना भयानक है कि देखने वाले की रूह कांप जाये. वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार में जा रही एक वैन सामने से आ रही बस से टकरा जाती है. घटना जींद रोड बाईपास से कैथल के नए बस अड्डे की तरफ जाने वाली रोड पर हुआ. सड़क के बीच में एक प्राइवेट बस से मारुति ओमनी वैन टकरा गई. हादसा इतना तेज है कि आधी से ज्यादा वैन गायब हो जाती है. उसके परखच्चे उड़ जाते हैं. हादसे में वैन चला रहे फौजी गुरमीत की मौत हो गई और और एक महिला गंभीर रूप से है. अंजान महिला को फौजी ने रास्ते में लिफ्ट दी थी. कैथल के गांव मखंड निवासी फौजी गुरमीत गुवाहाटी में ड्यूटी करता था और छुट्टी से लेकर आया हुआ था. शुक्रवार को वह अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था. शनिवार को ही उसे छुट्टी से वापस जाना था. गुरमीत के परिवार में पत्नी और एक छोटी बेटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST