जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर यात्री, बोले- निजी बसों ने बढ़ाया किराया
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: त्योहारी सीजन पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है, लेकिन बल्लभगढ़ में ये चाहत जानलेवा साबित हो सकती है. दरअसल यात्री निजी बसों की छतों (passengers traveling on bus roof) पर बैठकर सफर करते नजर आए. निजी बस कंडक्टर ने इस बारे में बताया कि यात्री हर हाल में अपने गंतव्य तक जाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें जहां जगह मिल रही है, वहीं बैठकर जा रहे हैं. अगर सवारियों को बसों के ऊपर बैठने की भी जगह मिल रही है, तो वहां भी बैठकर जा रहे हैं. कंडक्टर ने कहा कि यात्रियों के बस के अंदर और बस के ऊपर बैठने का किराया सामान्य है, किसी से ज्यादा किराया वसूला नहीं जा रहा. वहीं यात्रियों का कहना है कि आज के दिन मथुरा आगरा की तरफ जाने वाली बसों का किराया भी बढ़ गया है, जो किराया मथुरा का 150 रुपए हुआ करता था. आज के दिन 200 रुपए हो गया है. आगरा का किराया 200 की जगह 350 रुपये हो गया है. यात्रियों ने कहा कि त्योहार की वजह से घर जाना उनकी मजबूरी है. इसलिए वो बस की छतों पर बैठकर सवारी कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST