नई दिल्ली : IIT Roorkee ( आईआईटी रुड़की ) ने एक Swasthgarbh App ( स्वस्थगर्भ स्मार्टफोन ऐप )बनाया है. यह ऐप गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी, खास कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी ऐप है जिन्हें आसानी से डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते. Swasthgarbh App गर्भावस्था के लिए यह पहला ऐप है जो रियल टाइम (तुरंत) डॉक्टर की सलाह सुनिश्चित करता है. यह प्रमाणित होने के साथ-साथ क्लिनिकली विश्वसनीय भी है. स्वस्थगर्भ ऐप एम्स दिल्ली की मदद से तैयार किया गया है. यह Google Play Store पर उपलब्ध है और इसका लाभ मरीज और डॉक्टर दोनों निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.
टेलीमेडिसिन का महत्व
IIT Roorkee Director Professor K K Pant का कहना है कि कोविड-19 महामारी आने के बाद स्वास्थ्य सेवा में टेलीमेडिसिन का महत्व बढ़ गया है. आज पूरी दुनिया में एक अरब से अधिक लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है. इसमें चिकित्सा जगत को बदलने और बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की असीम संभावना है . K K Pant Director IIT Roorkee Pant ने बताया कि गर्भावस्था में ऐप का उपयोग अन्य किसी चिकित्सा से अधिक होता है. लेकिन ये ऐप केवल गर्भावस्था से संबंधित जानकारी देता है. इनमें चिकित्सकों की भागीदारी की कमी होती है. इसलिए आईआईटी रुड़की में बायोसाइंसेस और बायोइंजीनियरिंग विभाग के Sahil Sharma and Deepak Sharma ( साहिल शर्मा और प्रो. दीपक शर्मा) ने एम्स दिल्ली की Vatsala Dadhwal and Aparna Sharma AIIMS Delhi ( प्रो. वत्सला उधवाल और प्रो. अपर्णा शर्मा ) के सहयोग से स्वस्थगर्भ ऐप तैयार किया है. यह प्रसवपूर्व देखभाल सुनिश्चित करने वाला इंटरेक्टिव प्लैटफॉर्म है जिसमें मरीज को केंद्र में रखते हुए सभी पहलुओं को शामिल किया गया है.
जरूरी सहायता सुनिश्चित करना
Swasthgarbh App गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी सभी सहायता सुनिश्चित करता है जैसे कि नियमित रूप से समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, हर एक क्लिनिकल टेस्ट का रिकॉर्ड रखना और समय पर दवा लेना. स्वस्थगर्भ ऐप के लाभों को सामने रखता एक शोध पत्र प्रतिष्ठित पीयर- रिव्यू IEEE Journal of Biomedical and Health Informatics ( आईईईई जर्नल ऑफ बायोमेडिकल एंड हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स) में प्रकाशित किया गया है. शोध के बारे में विस्तार से बताते हुए Deepak Sharma , Professor Department of Biosciences and Bioengineering IIT Roorkee ( आईआईटी रुड़की में बायोसाइंसेस और बायोइंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर दीपक शर्मा ) ने कहा कि नवजात मृत्यु दर का अधिक होना गंभीर चिंता की बात है. इसके मद्देनजर विकसित स्वस्थगर्भ मोबाइल ऐप सभी गर्भवती महिलाओं को रियल टाइम चिकित्सा सहायता देगा और गर्भावस्था में मां शिशु स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करेगा. यह भारत व पूरी दुनिया की सभी महिलाओं के लिए IIT Roorkee का उपहार है और यह प्रधानमंत्री के Atmanirbhar Swasth Bharat mission ( आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत मिशन )को आगे ले जाने में हमारी मदद करेगा.
प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता बढ़ी-समस्याएं कम हुई
ऐप को लाभदायक बताते हुए Rama Chowdhary , Dean Research , AIIMS New Delhi ( एम्स नई दिल्ली में डीन-रिसर्च प्रो. रमा चौधरी ) ने कहा कि स्वस्थगर्भ ऐप गर्भावस्था की आम समस्याओं के संभावित समाधान देने में काफी उपयोगी होगा. हम घर-घर स्वस्थगर्भ ऐप पहुंचाना चाहते हैं. इसकी मदद से गर्भावस्था में मां शिशु का जीवन बचाना चाहते हैं क्योंकि जीवन अनमोल है. प्रसूति और स्त्री रोग विभाग की Vatsala Dadhwal AIIMS New Delhi ( प्रो. वत्सला डधवाल एम्स नई दिल्ली ) के मुताबिक स्वस्थगर्भ ऐप से मरीजों और डॉक्टरों के आपस में संवाद होने से गर्भावस्था के बेहतर परिणाम मिलेंगे. हमारे पायलट स्टडी से पता चला है कि यह ऐप गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ डॉक्टर भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक मरीज और डॉक्टर ऐप का उपयोग करें ताकि उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़े. ऐप की उपयोगिता को लेकर 150 रोगियों के क्लिनिकल आकलन से यह स्पष्ट है कि इससे प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता बढ़ी है और इस दौरान समस्याएं कम हुई हैं.-आईएएनएस
Breastfeeding Benefits : स्तनपान कराने से मां-बच्चे को होते हैं अनगिनत फायदे