ETV Bharat / state

DUSU Election: डूसू चुनाव की मतगणना आज, करीब दो महीने के इंतजार के बाद शाम तक आएंगे नतीजे - DUSU ELECTION

मतगणना सुबह आठ बजे से डीयू के काॅन्फ्रेंस सेंटर में शुरू. शाम चार बजे तक सभी नतीजे घोषित होने की उम्मीद है.

डूसू चुनाव, शाम तक आएंगे नतीजे
डूसू चुनाव, शाम तक आएंगे नतीजे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2024, 7:31 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना करीब दो महीने के इंतजार के बाद आज शुरू हो गई है. चुनाव आयोग की एक टीम की निगरानी में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. मतगणना गेट नंबर चार के नजदीक स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में हो रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की चुनाव समिति और छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के साथ बातचीत के बाद और चुनाव आयोग की टीम की उपलब्धता के आधार पर यह 25 नवंबर की तारीख तय की गई है. अगर मतगणना और परिणाम घोषित होने के बाद कोई और अड़चन नहीं आई तो इस महीने पूरी संभावना है कि डीयू को नया छात्र संघ मिल जाएगा. साथ ही डूसू पदाधिकारी छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए काम करना भी शुरू कर देंगे.

बता दें कि डूसू का चुनाव घोषित होने के बाद 15 सितंबर को डूसू कार्यालय को प्रॉक्टर के द्वारा सील कर दिया गया था. प्रतिवर्ष चुनाव की घोषणा होने के बाद छात्र संघ कार्यालय को सील किया जाता है. डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने बताया कि मतगणना की तैयारियाँ जारी हैं. सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखते समय उनकी बैटरी भी चेक की गई थी. डीयू के नॉर्थ कैंपस में स्थित डीयू के परीक्षा खंड के एक हाल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां पुलिस के जवान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 27 सितंबर शाम से ही ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 27 सितंबर को डूसू चुनाव में मतदान से पहले मतगणना पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद मतदान संपन्न होने पर 500 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और 1000 से ज्यादा मतपेटियों को परीक्षा खंड में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था.

ईवीएम से पड़े 51379 मतों की होगी गिनती
ईवीएम से पड़े 51379 मतों की होगी गिनती (ETV Bharat)

ईवीएम से पड़े 51379 मतों की होगी गिनती
बता दें कि चुनाव में 51379 छात्र छात्राओं ने ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसके अलावा कॉलेज के छात्र संघ चुनाव के लिए भी उसी दिन मत पत्रों के माध्यम से मतदान हुआ था, जिसका परिणाम 24 नवंबर को ही घोषित कर दिया गया है. कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव के लिए मतपत्रों की गिनती कॉलेजों द्वारा एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई है.

कोर्ट ने क्यों लगाई थी मतगणना पर रोक

बता दें कि इससे पहले डूसू चुनाव का परिणाम मतदान के अगले दिन और कॉलेज छात्र संघ का चुनाव परिणाम मतदान वाले दिन ही मतदान खत्म होने के बाद मतगणना करके घोषित किया जाता था. लेकिन इस बार के चुनाव से पहले डीयू के ही पूर्व छात्रों द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करके शासन चुनाव लड़े प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने पोस्ट लगाकर और पैम्फलेट को साफ करने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस में मांग की गई थी कि जब तक दीवारों को परिसर व कॉलेज की सफाई न कराई जाए तब तक डूसू के चुनाव के परिणाम को घोषित नहीं किया जाना चाहिए.

15 सितंबर को डूसू कार्यालय को प्रॉक्टर के द्वारा सील कर दिया गया था
रविवार को कॉलेजों के चुनाव में एबीवीपी ने पांच कॉलेजों में तो एनएसयूआई ने दो कॉलेजों में किया क्लीन स्वीप (ETV Bharat)

इसके बाद ही दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव की मतगणना पर रोक लगा दी थी. करीब डेढ़ महीने के बाद सफाई अभियान पूरा होने और दीवारों के पेंट होने के बाद ही अब दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन दिन पहले डीयू प्रशासन को 26 नवंबर से पहले मतगणना कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद डीयू प्रशासन ने पहले 21 और फिर बाद में बदलकर 25 नवंबर को मतगणना कराने की तारीख तय की थी. आप को याद दिलादें कि डूसू चुनाव में डीयू के 47 कॉलेज और पांच डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राएं मतदाता होते हैं. इस बार एक लाख 45 हजार मतदाताओं की मतदाता सूची चुनाव समिति के द्वारा जारी की गई थी. लेकिन उसमें से बहुत कम करीब 45% छात्र छात्राओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़े :

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव की मतगणना को मिली अनुमति

आज नहीं, अब 25 नवंबर को आएंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे

DUSU छात्रसंघ चुनाव में 35.2 फीसदी पड़े वोट, बीते 4 चुनावों में सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत - Dusu Elections 2024


पांच कॉलेजों में एबीवीपी तो दो कॉलेजों में एनएसयूआई ने किया क्लीन स्वीप
डूसू चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले तय कार्यक्रम के अनुसार कॉलेज छात्र संघ चुनाव की मतगणना संपन्न हो गई. जिसमें पांच कॉलेजों में एबीवीपी और दो कॉलेजों में एनएसयूआई ने क्लीन स्वीप किया. डीयू के 52 कालेज व विभागों में सोमवार को कॉलेज छात्र संघ चुनाव के परिणाम जारी किए गए. एबीवीपी ने हंसराज कालेज, श्रद्धानंद कालेज, विवेकानंद, अरबिंदो और दीन दयाल उपाध्याय कालेज में क्लीन स्वीप किया. इसके अलावा श्री गुरु तेगबहादुर कालेज में एक, मिरांडा में दो, रामजस में चार, ला सेंटर 2 में दो, सीएलसी में एक, सत्यवती कालेज सुबह में दो, सत्यवती कालेज सांध्य में दो, लक्ष्मीबाई कालेज में एक, राजगुरु में आठ, अंबेडकर कालेज में चार, महाराजा अग्रसेन कालेज में चार, राजधानी कालेज में एक, शिवाजी में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी में तीन, बीसीएएस, भास्कराचार्य में चार, भगिनी निवेदिता में एक सीट जीती.

करीब दो महीने इंतजार करना पड़ा
करीब दो महीने इंतजार करना पड़ा (ETV Bharat)

दूसरी ओर एनएसयूआइ ने भगिनी निवेदिता में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी में तीन, मिरांडा में एक, जाकिर हुसैन मार्निंग में दो, अरबिंदो मार्निंग में दो, अरबिंदो ईवनिंग में क्लीन स्वीप, पीजीडीएवी मार्निंग में एक, पीजीडीएवी ईवनिंग में दो, भास्कराचार्य में दो, मोतीलाल नेहरू कालेज में एक, कालेज आफ वोकेशनल स्टडी में एक, श्यामलाल कालेज में क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही डूसू चुनाव के चारों पदों पर दोनों छात्र संगठनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव की मतगणना को मिली अनुमति

आज नहीं, अब 25 नवंबर को आएंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे

21 नवंबर को DUSU चुनाव की मतगणना, सुबह 8.30 बजे से कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगी गिनती

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी DUSU चुनाव का रिजल्ट घोषित करने की इजाजत, इस दिन आएंगे परिणाम

Delhi: हाईकोर्ट ने फिर नहीं दी DUSU चुनाव की मतगणना की इजाजत, अगली सुनवाई 11 नवंबर को

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना करीब दो महीने के इंतजार के बाद आज शुरू हो गई है. चुनाव आयोग की एक टीम की निगरानी में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. मतगणना गेट नंबर चार के नजदीक स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में हो रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की चुनाव समिति और छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के साथ बातचीत के बाद और चुनाव आयोग की टीम की उपलब्धता के आधार पर यह 25 नवंबर की तारीख तय की गई है. अगर मतगणना और परिणाम घोषित होने के बाद कोई और अड़चन नहीं आई तो इस महीने पूरी संभावना है कि डीयू को नया छात्र संघ मिल जाएगा. साथ ही डूसू पदाधिकारी छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए काम करना भी शुरू कर देंगे.

बता दें कि डूसू का चुनाव घोषित होने के बाद 15 सितंबर को डूसू कार्यालय को प्रॉक्टर के द्वारा सील कर दिया गया था. प्रतिवर्ष चुनाव की घोषणा होने के बाद छात्र संघ कार्यालय को सील किया जाता है. डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने बताया कि मतगणना की तैयारियाँ जारी हैं. सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखते समय उनकी बैटरी भी चेक की गई थी. डीयू के नॉर्थ कैंपस में स्थित डीयू के परीक्षा खंड के एक हाल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां पुलिस के जवान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 27 सितंबर शाम से ही ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 27 सितंबर को डूसू चुनाव में मतदान से पहले मतगणना पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद मतदान संपन्न होने पर 500 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और 1000 से ज्यादा मतपेटियों को परीक्षा खंड में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था.

ईवीएम से पड़े 51379 मतों की होगी गिनती
ईवीएम से पड़े 51379 मतों की होगी गिनती (ETV Bharat)

ईवीएम से पड़े 51379 मतों की होगी गिनती
बता दें कि चुनाव में 51379 छात्र छात्राओं ने ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसके अलावा कॉलेज के छात्र संघ चुनाव के लिए भी उसी दिन मत पत्रों के माध्यम से मतदान हुआ था, जिसका परिणाम 24 नवंबर को ही घोषित कर दिया गया है. कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव के लिए मतपत्रों की गिनती कॉलेजों द्वारा एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई है.

कोर्ट ने क्यों लगाई थी मतगणना पर रोक

बता दें कि इससे पहले डूसू चुनाव का परिणाम मतदान के अगले दिन और कॉलेज छात्र संघ का चुनाव परिणाम मतदान वाले दिन ही मतदान खत्म होने के बाद मतगणना करके घोषित किया जाता था. लेकिन इस बार के चुनाव से पहले डीयू के ही पूर्व छात्रों द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करके शासन चुनाव लड़े प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने पोस्ट लगाकर और पैम्फलेट को साफ करने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस में मांग की गई थी कि जब तक दीवारों को परिसर व कॉलेज की सफाई न कराई जाए तब तक डूसू के चुनाव के परिणाम को घोषित नहीं किया जाना चाहिए.

15 सितंबर को डूसू कार्यालय को प्रॉक्टर के द्वारा सील कर दिया गया था
रविवार को कॉलेजों के चुनाव में एबीवीपी ने पांच कॉलेजों में तो एनएसयूआई ने दो कॉलेजों में किया क्लीन स्वीप (ETV Bharat)

इसके बाद ही दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव की मतगणना पर रोक लगा दी थी. करीब डेढ़ महीने के बाद सफाई अभियान पूरा होने और दीवारों के पेंट होने के बाद ही अब दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन दिन पहले डीयू प्रशासन को 26 नवंबर से पहले मतगणना कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद डीयू प्रशासन ने पहले 21 और फिर बाद में बदलकर 25 नवंबर को मतगणना कराने की तारीख तय की थी. आप को याद दिलादें कि डूसू चुनाव में डीयू के 47 कॉलेज और पांच डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राएं मतदाता होते हैं. इस बार एक लाख 45 हजार मतदाताओं की मतदाता सूची चुनाव समिति के द्वारा जारी की गई थी. लेकिन उसमें से बहुत कम करीब 45% छात्र छात्राओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़े :

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव की मतगणना को मिली अनुमति

आज नहीं, अब 25 नवंबर को आएंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे

DUSU छात्रसंघ चुनाव में 35.2 फीसदी पड़े वोट, बीते 4 चुनावों में सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत - Dusu Elections 2024


पांच कॉलेजों में एबीवीपी तो दो कॉलेजों में एनएसयूआई ने किया क्लीन स्वीप
डूसू चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले तय कार्यक्रम के अनुसार कॉलेज छात्र संघ चुनाव की मतगणना संपन्न हो गई. जिसमें पांच कॉलेजों में एबीवीपी और दो कॉलेजों में एनएसयूआई ने क्लीन स्वीप किया. डीयू के 52 कालेज व विभागों में सोमवार को कॉलेज छात्र संघ चुनाव के परिणाम जारी किए गए. एबीवीपी ने हंसराज कालेज, श्रद्धानंद कालेज, विवेकानंद, अरबिंदो और दीन दयाल उपाध्याय कालेज में क्लीन स्वीप किया. इसके अलावा श्री गुरु तेगबहादुर कालेज में एक, मिरांडा में दो, रामजस में चार, ला सेंटर 2 में दो, सीएलसी में एक, सत्यवती कालेज सुबह में दो, सत्यवती कालेज सांध्य में दो, लक्ष्मीबाई कालेज में एक, राजगुरु में आठ, अंबेडकर कालेज में चार, महाराजा अग्रसेन कालेज में चार, राजधानी कालेज में एक, शिवाजी में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी में तीन, बीसीएएस, भास्कराचार्य में चार, भगिनी निवेदिता में एक सीट जीती.

करीब दो महीने इंतजार करना पड़ा
करीब दो महीने इंतजार करना पड़ा (ETV Bharat)

दूसरी ओर एनएसयूआइ ने भगिनी निवेदिता में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी में तीन, मिरांडा में एक, जाकिर हुसैन मार्निंग में दो, अरबिंदो मार्निंग में दो, अरबिंदो ईवनिंग में क्लीन स्वीप, पीजीडीएवी मार्निंग में एक, पीजीडीएवी ईवनिंग में दो, भास्कराचार्य में दो, मोतीलाल नेहरू कालेज में एक, कालेज आफ वोकेशनल स्टडी में एक, श्यामलाल कालेज में क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही डूसू चुनाव के चारों पदों पर दोनों छात्र संगठनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव की मतगणना को मिली अनुमति

आज नहीं, अब 25 नवंबर को आएंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे

21 नवंबर को DUSU चुनाव की मतगणना, सुबह 8.30 बजे से कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगी गिनती

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी DUSU चुनाव का रिजल्ट घोषित करने की इजाजत, इस दिन आएंगे परिणाम

Delhi: हाईकोर्ट ने फिर नहीं दी DUSU चुनाव की मतगणना की इजाजत, अगली सुनवाई 11 नवंबर को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.