यमुनानगर: मसाना रांगड़ान गांव के 24 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक युवक सूरजभान मजदूरी का काम करता था और गांव के ही चार अन्य लोगों के साथ मजदूरी करने जाता था.
परिजनों को दोस्तों पर हत्या का शक
परिजनों के अनुसार देर शाम सूरजभान को अन्य साथी उसे उसके घर के बाहर छोड़ गए. जब परिजन सूरजभान को अस्पताल में ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इस मौत का कारण उसी के चार दोस्तों को बताया है, जिनके साथ वो मजदूरी करने जाता था और कहा कि उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या की है.
शव पर नहीं थे चोट के निशान
आपको बता दें कि शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. परिजनों ने यह भी कहा कि उसी के साथी के द्वारा साजिश की गई है, जो भी दोषी हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
चारों युवकों ने दिया ये बयान
चारों युवकों का कहना है कि भी कि उन्होंने कुछ भी नहीं किया और बताया कि आज जब वह लोग बाइक से वापस आ रहे थे, तभी एक और अन्य बाइक पर एक व्यक्ति के साथ महिला जा रही थी. उसने सूरजभान को हमारी बाइक से उतरवाया और कहा कि इसने मुझसे बद्तमीजी की है. जिसके बाद महिला ने उसे दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए. उसके बाद सूरजभान की तबीयत खराब हो गई. उसके बाद हमे नहीं पता कि सूरजभान के साथ क्या हुआ.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सिविल अस्पताल में पहुंची. पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी बयान देंगे, उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को शवगृह में रखा गया है. शव पर चोट के कोई निशान नहीं हैं, ये हादसा है या हत्या इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.