ETV Bharat / state

यमुनानगर: सगाई से 2 दिन पहले सड़क हादसे में छछरौली के पास युवक की मौत - yamunanagar road accident

विक्रम की दो दिन बाद सगाई होनी थी. लेकिन रविवार को एक भयानक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. पूरे परिवार में शौक का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

road accident
road accident
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:29 PM IST

यमुनानगर: गांव महम्मदपुर निवासी 23 वर्षीय विक्रम की 2 दिन बाद सगाई होनी थी, लेकिन इससे पहले देर शाम को हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. विक्रम की मौत से गांव में शोक की लहर है.

विक्रम के बड़े भाई जसमेर सिंह ने बताया कि विक्रम मजदूरी करता था. शाम को वो काम से अपने साथी देसराज के साथ बाइक पर वापस लौट रहा था. गांव के सत्संग भवन के पास पहुंचने पर उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- झज्जर: गांव कासनी के खेतों में 70 वर्षीय बुजुर्ग का मिला शव

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी बाइक सवार मौके से बाइक सहित फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. विक्रम और देसराज को जगाधरी के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया.

यहां पर डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया. जबकि देसराज चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है.

यमुनानगर: गांव महम्मदपुर निवासी 23 वर्षीय विक्रम की 2 दिन बाद सगाई होनी थी, लेकिन इससे पहले देर शाम को हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. विक्रम की मौत से गांव में शोक की लहर है.

विक्रम के बड़े भाई जसमेर सिंह ने बताया कि विक्रम मजदूरी करता था. शाम को वो काम से अपने साथी देसराज के साथ बाइक पर वापस लौट रहा था. गांव के सत्संग भवन के पास पहुंचने पर उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- झज्जर: गांव कासनी के खेतों में 70 वर्षीय बुजुर्ग का मिला शव

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी बाइक सवार मौके से बाइक सहित फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. विक्रम और देसराज को जगाधरी के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया.

यहां पर डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया. जबकि देसराज चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.