यमुनानगर: उद्योग व्यापार मंडल ने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि दुकानों का समय 9 से 7 से बदलकर 9 से 10 बजे तक का किया जाए. ताकि बाजारों में भीड़ भी ना हो और काम पर जाने वाले लोग आसानी से शाम के वक्त खरीदारी कर सकें.
उद्योग व्यापार मंडल का कहना है कि कोरोना के चलते सरकार ने दुकानों के समय के लिए गाइडलाइंस जारी की थी. जिसे व्यापारी अच्छे से पालन कर रहे हैं. लेकिन अब कोरोना का कहर भी कम हो रहा है और त्योहार भी आ रहे हैं. जिसके चलते खरीदारी ज्यादा हो रही है. लेकिन शाम को दुकानें बंद करने का समय 7 बजे का होने की वजह से शाम के वक्त दुकानों पर काफी भीड़ लग जाती है.
उद्योग व्यापार मंडल का कहना है कि नौकरी करने वाले लोग शाम को 5 बजे के बाद ही खरीदारी करने बाजारों में पहुंचते हैं. जिसके कारण शाम के वक्त रोजाना बाजारों में भीड़ हो रही है और सोशल डिस्टेसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है. इसलिए सरकार को अब बाजारों का समय बदलकर 9 से रात के 10 बजे तक कर देन चाहिए. अब देखना होगा कि सरकार व्यापारियों की मांग पर क्या फैसला लेती है.
ये भी पढ़ें: बरोदा की जनता ने बताया किन मुद्दे पर देंगे वोट, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट