यमुनानगर: किराया नहीं देने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है. नगर निगम की टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए वर्कशॉप रोड पर दो दुकानें सील करने के बाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में दो और पांसरा में तीन दुकानों को सील किया है. इन दुकानों पर नगर निगम का लगभग 13 लाख रुपये किराया बकाया था. कई बार नगर निगम की तरफ से इन्हें नोटिस दिया गया. लेकिन दुकानदारों ने किराया जमा नहीं करवाया.
ये पढ़ें- जींद: प्रॉपर्टी आईडी के लिए नगर परिषद कर्मचारी ने ली रिश्वत, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
दुकानें सील करने की यह कार्रवाई नगर निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया की टीम ने आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गन के निर्देशों पर की गई. टीम ने दुकान नंबर एक व 12 को सील किया. इन दुकानों में सब्जी बेचने का काम किया जाता है. इसके बाद नगर निगम की टीम पांसरा पहुंची. जहां टीम ने सहारनपुर रोड स्थित पांसरा फाटक के पास दुकान नंबर एक-ए, एक बी और सात नंबर को सील कर दिया.
ये भी पढ़िए: ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में पार्कों की कमी! बच्चों को खेलने में होती है परेशानी
तीनों दुकानें लक्कड़ आढ़तियों की है. सील की गई पांचों दुकानों पर लगभग 13 लाख रुपये किराया बकाया था. निगम की ओर से इन दुकानों के किरायादारों को कई बार किराया जमा करवाने के लिए नोटिस दिए जा चुके है फिर भी इन्होंने किराया जमा नहीं करवाया.
जिसके बाद निगम की ओर से यह कार्रवाई की गई. क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि बकायादारों के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई करेंगा. इस कार्रवाई से बचने के लिए बकायादार अपना किराया समय पर जमा करवाएं.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के युवाओं ने बनाया इमरजेंसी 100 गाड़ियों का काफिला
लंबे समय से किराया जमा न करवाने वाले बकायादार दुकानदारों की नगर निगम ने सूची तैयार की ली है. इन दुकानदारों को निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जा चुके है. किराया जमा न करवाने पर अगले सप्ताह इनपर कार्रवाई की जाएगी. जिसमें मीरा बाई बाजार के 25 किरायेदार, वर्कशॉप रोड पर 10 किरायेदार, शिवाजी मार्केट में 15, बस स्टैंड के पास 5, मीट मार्केट में 6, कन्हैया चौक पर 6, सब्जी मंडी में 7 और रामपुरा में 8 किरायेदारों की लिस्ट बनाई गई है. निगम की ओर से अगले सप्ताह में इन दुकानों को सील किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में अवैध शराब के ठेके पर CM फ्लाइंग की रेड