यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर यमुनानगर पुलिस अलर्ट पर है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर यमुनानगर में पुलिस ने जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की गई.
चुनाव के मद्देनजर पुलिस का फ्लैग मार्च
डीएसपी सुभाष चंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज पुराना हमीदा में फ्लैग मार्च निकाला गया है. यहां लोगों से बात की गई है और बताया गया है कि वो निडर होकर मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और आपस मे शांति और भाईचारा बनाये रखे.
ये भी जाने- असंध विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से खास बातचीत
कानून-व्यवस्था को बनाए रखना मकसद
डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होने है. जिले में चुनावों के चलते कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये फ्लैग मार्च पुराना हमीदा में निकाला गया है.
लोगों को किया गया जागरुक
लोगों से सौहार्द का माहौल बनाये रखने की अपील की गई. डीएसपी ने बताया कि ये फ्लैग मार्च चुनाव तक जारी रहेंगे ताकि माहौल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो. इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने लोगों को चुनाव के प्रति जागरुक भी किया.