यमुनानगर: महलांवाली गांव से एक महिला को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला अंबाला कैंट की रहने वाली है और 8 साल पहले इसकी शादी महलांवाली गांव के रुपिंदर के साथ हुई थी. पीड़िता ने बताया कि अब उसके दो बच्चे भी हैं लेकिन उसका पति, देवर और उसके साथ मारपीट करते हैं और उस पर चरित्रहीन होने के झूठे इल्जाम लगाते हैं.
महिला ने बताया कि उसका पति ट्रक ड्राइवर है और वो कई दिनों तक घर से बाहर रहता है. लेकिन एक रात पहले ही उसका पति काम से वापस आया तो उसने भी अपने भाई और मां के साथ मिलकर पूरी रात उसे बेरहमी से पीटा और सुबह घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद महिला धक्के खाती हुई जगाधरी बस स्टैंड पहुंच गई. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही महिला के परिजन भी उसे लेने जगाधरी बस स्टैंड पर पहंच गए जिसके बाद ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई.
ये भी पढ़ें: रातभर जश्न मनाया, साथियों को बेहोश किया और करोड़ों के जेवरात लेकर हो गया फरार
महिला और उसके परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं. परिजनों ने ये भी बताया कि महिला के ससुराल वाले शादी के बाद उसके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं. उन्होंने इससे पहले भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया था लेकिन तब सुलह होने के बाद उनकी बेटी को वापस ससुराल जाना पड़ा. परिजनों का कहना है कि इस बार उनकी बेटी की जो दुर्गति की गई है उसके बाद वो उसे ससुराल वापस नहीं भेजना चाहते.
ये भी पढ़ें: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 6 साल से बाइक चला रहा था चोर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
महिलाओं का ये भी आरोप है ससुराल वाले उसके बच्चों को भी घर से बाहर निकालना चाहते हैं. फिलहाल पीड़ित ने इसकी शिकायत जगाधरी सदर पुलिस थाने में दे दी है. पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में निष्पक्ष जांच करेंगे और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.