ETV Bharat / state

पति ने बीवी को दो भाईयों के साथ बांटा, 18 दिन तक किया गैंगरेप - यमुनानगर अपराध की खबर

एक विवाहिता ने अपने पति और उसके दोनों भाईयों पर उसके साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसका पति उसे अपने भाईयों की भी पत्नी बनाना चाहता था. लेकिन महिला जैसे-तैसे ससुराल के चंगुल से छुटकर अपने मायके पहुंच गई और अब पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

Yamunanagar woman gangrape
महिला ने पति और उसके भाईयों पर लगाया दुष्कर्म करने के आरोप
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:25 PM IST

यमुनानगर: शुक्रवार को प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया. दरअसल एक महिला ने अपने पति और उसके दो जेठ पर सांझी बहु बनाकर रखने के आरोप लगाए हैं. यानी महिला का पती उसे अपने दोनों भाईयों की पत्नी भी बनाकर रखना चाहता था. महिला का आरोप है कि उसके पति और दोनों जेठों ने उसे 18 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप करते रहे. लेकिन किसी तरह महिला ने अपनी मां को फोन करके सूचित किया जिसके बाद पुलिस की मदद से महिला को उसके ससुराल से छुड़ाया गया.

पीड़ित महिला का ससुराल कैथल में है और फिलहाल महिला ने अपने मायके यमुनानगर आकर जिला पुलिस अधीक्षक सीएम वींडो पर शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपने पति और जेठ के अलावा पति की मौसी पर भी उनका साथ देने के आरोप लगाए हैं. पीड़िता के मुताबिक साल 2018 में उसकी शादी हुई थी. दो महीने तक सब कुछ ठीकठाक चला लेकिन फिर उसके पति ने उसके साथ मारपीट और तरह-तरह की यातनाएं देनी शुरु कर दी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: खेत से मिला लापता नाबालिग लड़की का शव, परिजनों ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका

इस दौरान उसका पति उसे दहेज के लिए भी तंग करता रहा. लेकिन उसका परिवार गरीब होने की वजह से उनकी मांग पूरी ना कर सका. वहीं उसके सास-ससुर भी नहीं हैं जिनसे वो इसकी शिकायत कर पाती. फिर कुछ समय बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया जो अब डेढ़ साल की हो चुकी है. महिला का आरोप है कि बेटी को जन्म देने के बाद भी उसका पति उसे काफी तंग करता था और बेटे को जन्म देने की बात कहकर दबाव बनाने लगा. पीड़िता के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उसके ससुराल वाले उसे किसी से भी बात नहीं करने दे रहे थे और ना ही अपने घर जाने देते थे और अभी उसके पति और दो जेठों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, 12 लाख हड़पने का भी आरोप

फिर उसके साथ तीनों ने मिलकर दुष्कर्म किया और इसमें उनकी मौसी ने भी उनका साथ दिया. जिसके बाद उसने जैसे-तैसे अपनी मां को सूचित किया और उसकी मां कैथल के पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने उसे उसकी मां तक तो पहुंचा दिया. लेकिन उसे कोई इंसाफ नहीं मिला. वहींं महिला के पति ने उसकी डेढ़ साल की बच्ची भी छीन ली. जिसके बाद उसकी मां उसे लेकर यमुनानगर पहुंची और जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.

यमुनानगर: शुक्रवार को प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया. दरअसल एक महिला ने अपने पति और उसके दो जेठ पर सांझी बहु बनाकर रखने के आरोप लगाए हैं. यानी महिला का पती उसे अपने दोनों भाईयों की पत्नी भी बनाकर रखना चाहता था. महिला का आरोप है कि उसके पति और दोनों जेठों ने उसे 18 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप करते रहे. लेकिन किसी तरह महिला ने अपनी मां को फोन करके सूचित किया जिसके बाद पुलिस की मदद से महिला को उसके ससुराल से छुड़ाया गया.

पीड़ित महिला का ससुराल कैथल में है और फिलहाल महिला ने अपने मायके यमुनानगर आकर जिला पुलिस अधीक्षक सीएम वींडो पर शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपने पति और जेठ के अलावा पति की मौसी पर भी उनका साथ देने के आरोप लगाए हैं. पीड़िता के मुताबिक साल 2018 में उसकी शादी हुई थी. दो महीने तक सब कुछ ठीकठाक चला लेकिन फिर उसके पति ने उसके साथ मारपीट और तरह-तरह की यातनाएं देनी शुरु कर दी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: खेत से मिला लापता नाबालिग लड़की का शव, परिजनों ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका

इस दौरान उसका पति उसे दहेज के लिए भी तंग करता रहा. लेकिन उसका परिवार गरीब होने की वजह से उनकी मांग पूरी ना कर सका. वहीं उसके सास-ससुर भी नहीं हैं जिनसे वो इसकी शिकायत कर पाती. फिर कुछ समय बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया जो अब डेढ़ साल की हो चुकी है. महिला का आरोप है कि बेटी को जन्म देने के बाद भी उसका पति उसे काफी तंग करता था और बेटे को जन्म देने की बात कहकर दबाव बनाने लगा. पीड़िता के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उसके ससुराल वाले उसे किसी से भी बात नहीं करने दे रहे थे और ना ही अपने घर जाने देते थे और अभी उसके पति और दो जेठों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, 12 लाख हड़पने का भी आरोप

फिर उसके साथ तीनों ने मिलकर दुष्कर्म किया और इसमें उनकी मौसी ने भी उनका साथ दिया. जिसके बाद उसने जैसे-तैसे अपनी मां को सूचित किया और उसकी मां कैथल के पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने उसे उसकी मां तक तो पहुंचा दिया. लेकिन उसे कोई इंसाफ नहीं मिला. वहींं महिला के पति ने उसकी डेढ़ साल की बच्ची भी छीन ली. जिसके बाद उसकी मां उसे लेकर यमुनानगर पहुंची और जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.