यमुनानगर: जिले में अभिभावक वार्षिक फीस के विरोध में दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्कूल द्वारा सालाना फीस मांगे जाने पर अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. अभिभावकों ने वार्षिक फीस के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. कोरोना काल के दौरान शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. इस दौरान बच्चों को स्कूल में ना बुलाकर घर पर ही ऑनलाइन शिक्षा दी गई.
लॉकडाउन की वजह से कामकाज ठप होने के चलते सरकार ने वार्षिक फीस में छूट देने के लिए स्कूलों को निर्देश दिए थे. अब एग्जाम का समय आने पर स्कूलों द्वारा फीस मांगे जाने पर स्कूलों में रोजाना हंगामा हो रहा है. इसी कड़ी में यमुनानगर के एक निजी स्कूल में दूसरी बार हंगामा हुआ.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन उन्हें वार्षिक फीस जमा कराने के लिए मजबूर कर रहा है. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल का कहना है कि जब तक पैसे जमा नहीं करवाएंगे, तब तक उनके बच्चों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा.
स्कूल के फैसले के विरोध में अभिभावक पैदल मार्च निकालते हुए जिला सचिवालय पहुंचे. जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन नोटिस दिखाकर फीस मांग रहा है. इस मामले की जांच होनी चाहिए
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन
स्कूल प्रशासन का कहना है कि वह माननीय हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार और सरकार के निर्देशानुसार ही अभिभावकों से फीस मांग रहा है. 90 फीसदी अभिभावक फीस जमा भी करवा चुके हैं. स्कूल प्रशासन का कहना है कि कुछ अभिभावक मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: अभिभावकों ने पूंडरी के नामी स्कूल पर लगाया फीस वसूली का आरोप