यमुनानगर: जिले के चौधरी रणबीर सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, हथनीकुंड में ऑफलाइन पेपर होने के विरोध में विद्यार्थियों ने गेट पर ताला जड़कर रोष व्यक्त किया. विद्यार्थियों की मांग है कि जब कक्षाएं ऑनलाइन लगी हैं तो पेपर भी ऑनलाइन लिए जाएं.
उच्चाधिकारियों तक मांग पहुंचने के बाद ही विद्यार्थियों ने 11 बजे गेट का ताला खोला. छात्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अब की बार सभी जगह ऑनलाइन कक्षाएं लगी हैं. जब कक्षाएं ऑनलाइन लगी हैं तो पेपर भी ऑनलाइन ही होने चाहिए. उनका कहना है कि अन्य कॉलेजों में ऑफलाइन और ऑनलाइन पेपर देने का विकल्प दे दिया गया है लेकिन तकनीकी संस्थानों में अभी तक यह विकल्प नहीं दिया गया है. पेपर की डेट शीट भी जारी कर दी गई है. छात्रों का कहना है जब तक ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प नहीं दिया जाता तब तक कोई भी छात्र परीक्षा नहीं देगा.
ये भी पढ़ेंः सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
चौधरी रणबीर सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हथनीकुंड के कार्यवाहक इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि परीक्षाएं ऑनलाइन लेनी हैं या ऑफलाइन, यह इस पर निर्णय लेना हेड ऑफिस के अधिकार क्षेत्र में है. विद्यार्थियों की मांग हेड ऑफिस भेज दी गई है. जैसे आदेश होंगे, छात्रों के पेपर कराए जाएंगे।