यमुनानगर : यमुनानगर की पुलिस टीम ने उत्तरप्रदेश ले जा रहे तस्करों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल टास्कफोर्स इंचार्ज उपनिरीक्षक सुरेंद्रपाल को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे से एक लाल रंग का कैंटर तस्कर के लिए पशु को लेकर उत्तर प्रदेश जाएगा सूचना के आधार पर उन्होंने कलानौर के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान कुछ देर बाद एक कैंटर आता दिखाई दिया कैंटर तिरपाल से ढका हुआ था जांच में उसमें 15 पशु ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे.
जिसे टास्कफोर्स ने मुक्त करवा लिया उसके साथ ही कैंटर में भर कर ले जा रहे पशु के चालक और उसके साथ को गिरफ्तार कर दोनों आरोपी पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच शुरु कर दी है.
चालक ने अपनी पहचान हिसार निवासी राजू के रूप में बताई जबकि साथ बैठे व्यक्ति की पहचान जिला फतेहाबाद निवासी भूराराम के रूप में हुई दोनों के खिलाफ पशु तस्करी अधिनियम के तहत थाना सदर यमुनानगर में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में नहीं थम रहा यूरिया खाद का काला धंधा, सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड
बता दें कि कार्रवाई कर रही गऊ संवर्धन न्यास की टीम पर साथ रही न्यास प्रमुख रोहित चौधरी ने कहा कि पशु और गो तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जनता का भी सहयोग चाहिए इस दौरान उपनिरीक्षक सुरेंद्रपाल, सहायक उपनिरीक्षक लाभ सिंह, सिपाही रविंद्र कुमार सहित न्यास सदस्य उपस्थित रहे.