यमुनानगर: जिले में आए दिन बजमाशों का खौप बढ़ता जा रहा है और अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि यहां बदमाशों को पुलिस का भी कोई डर नहीं. ताजा मामला आरटीए(RTA) विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाने और उसके साथ मारपीट करने का सामने आया है.
दरअसल 6 जून की देर रात जब आरटीए विभाग की टीम ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए जांच कर रही थी तो उसी दौरान राणा धर्म कांटा के पास एक ओवर हाइट वाला ट्रक आया जिसे टीम ने पकड़ लिया. जिसके बाद गौरव नाम के कर्मचारी को छोड़कर टीम आगे कलानौर की तरफ छापेमारी के लिए निकल गई.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: गांवों में अवैध देशी शराब सप्लाई कर रहे थे आरोपी, छापेमारी में बरामद हुई 35 पेटी शराब
थोड़ी देर बाद टीम ने गौरव को उस ट्रक को आरटीए ऑफिस ले जाने के लिए कहा और जैसे ही कर्मचारी गौरव उस ट्रक को लेकर हमीदा के पास पहुंचा तो स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया और आरटीए कर्मचारी गौरव को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: 11 महीने की मासूम को लगा एयर गन का छर्रा, गली में खेल रहे नाबालिग से चली थी गोली
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया उसके साथ मारपीट की. फिर बदमाश कर्मचारी को नहर के पास छोड़कर चले गए और ट्रक को भी लेकर फरार हो गए. पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है.