ETV Bharat / state

घर में ही छुपे हैं शैतान, हो जाइए सावधान, यमुनानगर में रिश्तेदार ने ही नाबालिग से कर डाला रेप - यमुनानगर में नाबालिग से रेप

यमुनानगर में एक ताऊ ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपों के बाद पीड़िता जहां डरी-सहमी हुई है, वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Yamunanagar Rape Allegation on family Member Police Investigating case Minor Rape Haryana News
यमुनानगर में रिश्तेदार ने ही नाबालिग से कर डाला रेप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 11:14 AM IST

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला ? : जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यमुनानगर के बूड़िया थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला ने नाबालिग बेटी के ताऊ के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है. महिला ने पुलिस को बताया कि पास के ही गांव में उनकी रिश्तेदारी में उनका पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. इस दौरान उनके हसबैंड बारात में चले गए और वो अपने घर वापस लौट गई. लेकिन उनकी नाबालिग बेटी शादी वाले घर में रुक गई थी. इसी शादी में आरोपी भी मौजूद था. आरोपों के मुताबिक उसने शाम होने पर उनकी बेटी को घर चलने के लिए अपने साथ बाइक पर बैठा लिया. इस दौरान सुनसान जगह पर ले जाकर उसने अपनी बाइक रोक दी. इसके बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. उसने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को ना बताने की धमकी भी दी. रेप के बाद पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिवार को उसने आपबीती सुनाई. इसके बाद परिवार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की.

सज़ा की मांग : शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि नाबालिग भतीजी के साथ हैवानियत करने वाले ऐसे ताऊ को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज में सही संदेश जा सके. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : मुस्लिम महिला से हलाला के नाम पर रेप, पति ने तीन तलाक देने के बाद मौलवी के साथ मिलकर की गंदी हरकत, यमुनानगर में केस दर्ज

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला ? : जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यमुनानगर के बूड़िया थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला ने नाबालिग बेटी के ताऊ के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है. महिला ने पुलिस को बताया कि पास के ही गांव में उनकी रिश्तेदारी में उनका पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. इस दौरान उनके हसबैंड बारात में चले गए और वो अपने घर वापस लौट गई. लेकिन उनकी नाबालिग बेटी शादी वाले घर में रुक गई थी. इसी शादी में आरोपी भी मौजूद था. आरोपों के मुताबिक उसने शाम होने पर उनकी बेटी को घर चलने के लिए अपने साथ बाइक पर बैठा लिया. इस दौरान सुनसान जगह पर ले जाकर उसने अपनी बाइक रोक दी. इसके बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. उसने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को ना बताने की धमकी भी दी. रेप के बाद पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिवार को उसने आपबीती सुनाई. इसके बाद परिवार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की.

सज़ा की मांग : शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि नाबालिग भतीजी के साथ हैवानियत करने वाले ऐसे ताऊ को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज में सही संदेश जा सके. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : मुस्लिम महिला से हलाला के नाम पर रेप, पति ने तीन तलाक देने के बाद मौलवी के साथ मिलकर की गंदी हरकत, यमुनानगर में केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.