यमुनानगर: राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र तो सबने सुना है लेकिन ईटीवी भारत लोगों को अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका दे रहा है. इसी को देखते हुए हमारी टीम ने यमुनानगर के वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि वो अपने घोषणापत्र में क्या क्या करना चाहेंगे.
'बढ़ती महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए'
वरिष्ठ नागरिकों ने कहा आज महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है. आए दिन सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं जिससे आम आदमी को खासा दिक्कतें पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने घोषणा पत्र में महंगाई के मुद्दे को रखना चाहेंगे, ताकि बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लग सके.
ये भी पढ़ें- जगाधरी विधानसभा की 'जनता का घोषणा' पत्र: युवाओं ने कहा रोजगार चाहिए तो महिलाएं बोली सुरक्षा जरूरी
'शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत'
शिक्षा को लेकर भी वरिष्ठ नागरिकों ने चिंता जताई. लोगों का कहना है कि आज प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं है. लोगों का कहना है कि सरकारी स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालय तक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है. वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि शिक्षा का मुद्दा भी घोषणा पत्र में प्राथमिकता से होना चाहिए.
'वरिष्ठ नागरिकों को मिले पेंशन'
वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी पेंशन का मुद्दा भी घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही. उनका कहना है कि आज वरिष्ठ नागरिकों को समाज में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जैसी सुविधाएं किसी विधायक को मिलती है वैसी ही सुविधा वरिष्ठ नागरिकों को भी मिले.
'राजनीति में ना हो स्वार्थ'
यमुनानगर निवासी अवतार सिंह का कहना है कि जो भी वादे पार्टी अपने घोषणापत्र में करे वो पूरे होने चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति अपने स्वार्थ के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि जनता की भलाई के लिए होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: जीटी रोड बेल्ट में जो लहराएगा परचम, उसी को मिलेगी सत्ता!