यमुनानगर: नए साल 2021 को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में शरारती तत्वों और अशांति फैलाने वालों से निपटने को लेकर यमुनानगर पुलिस ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. साल 2020 कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया. वहीं नए साल 2021 के आते-आते महामारी का असर कम होना शुरू हो चुका है.
जिसको लेकर देशभर में नया साल मनाने का उत्साह जोरों पर है. हर साल देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ लोग नए साल का स्वागत करते हैं. इस दौरान हर बार शरारती तत्वों की तस्वीरें भी सामने आती हैं.
इसी को देखते हुए यमुनानगर पुलिस ने पहले ही पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. शहर थाना प्रभारी ने बताया कि नए साल के उत्साह को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और उच्च अधिकारियों के आदेश पर शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: साल 2021 का काउंटडाउन शुरू, नूंह पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
बता दें कि हर बार नए साल पर देशभर से गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आती हैं. इसी को देखते हुए यमुनानगर पुलिस अलर्ट मोड पर है. अब देखना होगा पुलिस इंतजामों के बाद यमुनानगर का नववर्ष कैसा रहने वाला है.