यमुनानगर: जिले में आए दिन अपराध बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला एक प्लाईवुड कंपनी से सामने आया है. जहां छोटेलाल नामक कर्मचारी की हत्या हो गई. आरोप उसी के साथ काम करने वाले मदन उर्फ सीतामणि पर लगा है.
वहीं मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि छोटे लाल की हत्या हो गई है. रिश्तेदार का आरोप है कि किसी रंजिश के चलते ही उसके साथी ने छोटे लाल की हत्या की है. रिश्तेदार का ये भी कहना है कि हत्या करने वाले ने उस समय नशा किया हुआ था.
कंपनी के चौकीदार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक उन्हें देर रात कंपनी के चौकीदार द्वारा सूचना मिली थी कि कंपनी में एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी के सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया.
![Plywood company employee murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-yam-02-murder-matter-pkg-hr10013_21042021132551_2104f_1618991751_850.jpg)
ये भी पढ़ें: कैथल में सौतेला पिता ने की मासूम की हत्या, तीन महीने पहले ही की थी बच्चे की मां से शादी
पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक छोटेलाल बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था और हत्या करने वाला भी बिहार का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष थी उसके चार बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. देखना होगा मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.