यमुनानगरः करोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी काफी संजीदा नजर आ रहा है. वहीं यमुनानगर से अच्छी खबर यह है कि जिले में अभी तक करोना वायरस का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है.
करोना वायरस को लेकर जिले के सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया कि यमुनानगर में अभी तक करोना का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. यह जिले के लिए एक बहुत अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि अभी तक 10 मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 5 की रिपोर्ट आ चुकी है और वह लोग स्वस्थ पाए गए हैं. 5 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
जिले में अभी तक कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. डॉक्टर दहिया ने कहा कि करोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. ऐसा करने वालों पर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ेंः- ऑटो, मेट्रो और फिर बस से घर पहुंची कोरोना पॉजिटिव स्टाफ नर्स, अनजाने में बनाई चेन