यमुनानगर: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और कोविड-19 के चलते प्रशासन किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. जिसके चलते नगर निगम की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया है. एक टीम जगाधरी में काम कर रही है और दो टीमें यमुनानगर में एक काम कर रही है. बाजार में जो दुकानदार बिना मास्क के सामान बेच रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है और बिना मास्क के घूम रहे लोगों का भी चालान किया जा रहा है.
यमुनानगर में त्योहारों के मद्देनजर बाजार के अंदर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. इसी के चलते नगर निगम भी पूरी तरह से चुस्त नजर आ रहा है. निगम ने लोगों से खरीददारी करने आते समय कोविड-19 की पालना करने की अपील की. नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने बताया कि जिस तरह से लोग बाजार में खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं तो उन्हें चाहिए कि वे चेहरे के ऊपर मास्क अवश्य लगाकर आएं ताकि कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके.
उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना का कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में हमें संयम बरतने की जरूरत है और कोरोना के नियमों की पालना करने होगी. उनका कहना है कि कोविड-19 के नियमों की किसी को भी अवेलना करने नहीं दी जाएगी.
ये भी पढे़ं- अब निगम चुनावों में ज्यादा रुपये खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार, राज्य निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई खर्च की सीमा
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत ना हो तो लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें, और जहां भी भीड़भाड़ हो तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, चेहरे के ऊपर मास्क डालें ताकि कोरोना से बचा जा सके व किसी को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ा.