ETV Bharat / state

यमुनानगर नगर निगम ने रेलवे रोड और बुड़िया चौक से हटाया अतिक्रमण - यमुनानगर बुड़िया चौक अतिक्रमण हटा

रेलवे रोड और बुड़िया चौक पर दुकानदारों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण किया गया था. जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति रहती थी. जिसके बाद निगम की टीम ने अतिक्रमण को हटाया.

yamunanagar municipal corporation remove encroachment
यमुनानगर नगर निगम ने रेलवे रोड और बुड़िया चौक से हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:50 AM IST

यमुनानगर: सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यमुनानगर नगर निगम ने शुक्रवार को रेलवे रोड और जगाधरी में बुड़िया चौक के पास से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान सड़क तक दुकानदारों द्वारा लगाए गए सामान को उठाया गया. दुकानदारों ने सड़क तक टैंट लगाकर अतिक्रमण ‌किया था.

इस दौरान नगर निगम की टीम ने दुकानदारों का सामान उठाकर जब्त कर दिया. हालांकि नगर निगम की टीम को देखकर कुछ दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान उठाकर दुकान के अंदर रख लिया था. बता दें कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेशों के मुताबिक सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. रोड सेफ्टी को लेकर नगर निगम की इस टीम ने रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक से लेकर महावीर चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया.

yamunanagar municipal corporation remove encroachment
टीम ने सड़क से हटाए बैनर और स्टॉल

ये भी पढ़िए: किसानों ने बनाई अंबाला से बड़े लेवल पर बहल रैली में सीएम के विरोध की रणनीति

अतिक्रमण से लगता था लंबा जाम

गौरतलब है कि रेलवे रोड पर नगर निगम कार्यालय से महावीर चौक तक दुकानदारों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण किया गया था. दुकानदारों ने टैंट और स्टॉल लगाकर अतिक्रमण किया था, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति रहती थी. इससे आमजन को परेशानी का सामना उठाना पड़ता था. जिसकी वजह से निगम की ओर से ये अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया.

yamunanagar municipal corporation remove encroachment
बुड़िया चौक पर हटाया गया अतिक्रमण

यमुनानगर: सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यमुनानगर नगर निगम ने शुक्रवार को रेलवे रोड और जगाधरी में बुड़िया चौक के पास से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान सड़क तक दुकानदारों द्वारा लगाए गए सामान को उठाया गया. दुकानदारों ने सड़क तक टैंट लगाकर अतिक्रमण ‌किया था.

इस दौरान नगर निगम की टीम ने दुकानदारों का सामान उठाकर जब्त कर दिया. हालांकि नगर निगम की टीम को देखकर कुछ दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान उठाकर दुकान के अंदर रख लिया था. बता दें कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेशों के मुताबिक सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. रोड सेफ्टी को लेकर नगर निगम की इस टीम ने रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक से लेकर महावीर चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया.

yamunanagar municipal corporation remove encroachment
टीम ने सड़क से हटाए बैनर और स्टॉल

ये भी पढ़िए: किसानों ने बनाई अंबाला से बड़े लेवल पर बहल रैली में सीएम के विरोध की रणनीति

अतिक्रमण से लगता था लंबा जाम

गौरतलब है कि रेलवे रोड पर नगर निगम कार्यालय से महावीर चौक तक दुकानदारों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण किया गया था. दुकानदारों ने टैंट और स्टॉल लगाकर अतिक्रमण किया था, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति रहती थी. इससे आमजन को परेशानी का सामना उठाना पड़ता था. जिसकी वजह से निगम की ओर से ये अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया.

yamunanagar municipal corporation remove encroachment
बुड़िया चौक पर हटाया गया अतिक्रमण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.