यमुनानगर: नगर निगम की अब तक हुई चार बैठकों में पास हुए प्रस्तावों को लेकर नगर निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई. ये बैठक मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नगर निगम हाउस की बीती चार बैठकों में पास हुए 148 प्रस्तावों की समीक्षा की गई.
बरसाती पानी की निकासी के लिए ये प्लान
बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम की ओर से 12.43 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत 11 करोड़ रुपये की लागत से कन्हैया साहिब चौक से जम्मू कॉलोनी डिच ड्रेन तक बड़ा सीवरेज डाला जा रहा है. वहीं जगाधरी बस स्टैंड से कन्हैया साहिब चौक तक सड़क के साथ-साथ बड़ा सीवरेज डाला जा रहा है. इस सीवरेज के माध्यम से बरसाती पानी डिचड्रेन में डाला जाएगा.
पार्षदों को दिए जाएंगे लेपटॉप
नगर निगम के सभी पार्षदों को लेपटॉप 15 दिन तक दिए जाएंगे. पहले इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद नगर निगम बजट से लेपटॉप लेने का निर्णय लिया गया था. मेयर मदन चौहान ने सभी 22 पार्षदों को 15 दिन में नगर निगम बजट से लेपटॉप दिलाने का आश्वासन दिया.
मेयर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नगर निगम हाउस की ये पहली समीक्षा बैठक थी, जिसमें अधिकारियों से प्रस्ताव पर अब तक हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई. बहुत से प्रस्तावों को पूरा कर लिया गया है, जबकि कुछ प्रस्तावों पर काम किया जा रहा है. मेयर मदन चौहान और नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने इन प्रस्तावों का काम जल्द से जल्द पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढे़ं- अंबाला निकाय चुनाव में काले धन की हुई जीत: चौधरी निर्मल सिंह