यमुनानगर: शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए यमुनानगर नगर निगम पूरे एक्शन में नजर आ रहा है. इसी को लेकर नगर निगम कमिश्नर फिल्मी अंदाज में मोटरसाइकिल पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ शहर में कई जगह पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
मीट बाजार में निगम कमिश्नर
सबसे पहले उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उसके बाद फायर ब्रिगेड ऑफिस में जाकर पूरे कार्यालय में गाड़ियों से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. मीट मार्केट में औचक निरीक्षण किया और सब्जी मंडी के अंदर भी औचक निरीक्षण किया.
कई जगह पर पॉलिथीन बेचे जा रहे थे. उन पर भी कार्रवाई की गई. वहीं जिस प्रकार से मीट मार्केट में औचक निरीक्षण किया तो कहीं जगह पर अनहाइजीनिक मीट बेचा जा रहा था, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी तुरंत बुलाया गया. नगर निगम कमिश्नर श्याम लाल पुनिया के इस औचक निरीक्षण के बाद कई जगह हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः- करनाल की बेटी प्रिया गुप्ता बनी जज, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक
शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए नगर निगम अधिकारी का कहना है कि इस प्रकार का औचक निरीक्षण आगे भी किया जाएगा. किसी प्रकार की भी कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्वच्छता की बात हो या अन्य किसी प्रकार की अव्यवस्था हो. शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम पूरे तरीके से तत्पर है. शहर पूरी तरह पॉलिथीन मुक्त हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. लगभग शहर पॉलीथिन मुक्त हो चुका है और जहां कही भी चोरी-छिपे पॉलिथीन बिक रहे हैं. उन पर भी कारवाई की जा रही है.