यमुनानगर: यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी अग्रसेन चौक से सहारनपुर रोड तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जाएगी, जिसकी कुल लागत लगभग 2 करोड़ 57 लाख रुपये है. उन्होंने सड़क बनाने के कार्य का शुभारंभ पूजा अर्चना करके और नारियल फोड़कर किया.
घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. लोग जिस प्रकार के विकास कार्य चाहेंगे भाजपा सरकार उसी तरह के विकास कार्य प्राथमिकता के तौर पर करवाएंगे यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य चलाए जा रहे हैं. जिनमें से काफी पूर्ण हो चुके हैं और कुछ जल्दी ही पूर्ण हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पुन्हाना दमकल विभाग के पास नहीं है अपना दफ्तर, फायर ब्रिगेड गाड़ी और कर्मचारियों की भी कमी
उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा. विकास कार्यों में लगाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए जोकि ज्यादा समय तक चल सके और टिकाऊ हो. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का दूसरा नाम ही विकास कार्य है.
आपको बता दें कि जगाधरी से सहारनपुर जाने के लिए यह सबसे पुराना रोड़ है लेकिन नया नेशनल हाईवे बन जाने के बाद इस रोड़ का इस्तेमाल काफी कम हो गया है. फिर भी जगाधरी से सहारनपुर जाने के लिए इस रोड़ का लोग इस्तेमाल करते हैं और काफी समय से इस रोड़ की खस्ताहाल हो रखी थी, जिसके चलते विधायक में संज्ञान लेते हुए इस रोड को बनाने की नींव रखी है.
ये भी पढ़ें- होली के जश्न पर कोरोना का ग्रहण! अब सार्वजनिक समारोह पर गुरुग्राम प्रशासन का प्रतिबंध