यमुनानगर में नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जगाधरी के कल्याण नगर से 4 मार्च को एक नाबालिग लड़की के अगवा करने की शिकायत पर बुड़िया चौकी की ओर से कार्रवाई ना किए जाने पर परिजनों ने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी 14 साल की नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाले एक शख्स का भांजा अगवा कर ले गया है. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को जान का खतरा है इसलिए पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें: बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा
पीड़ित परिवार ने बताया कि 4 मार्च को उनकी लड़की सिलाई सेंटर में गई हुई थी. इसी दौरान आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया. पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए अब हमने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट-2021: आपके काम की 21 बड़ी घोषणाएं यहां पढ़िए