ETV Bharat / state

धर्म छुपाकर लड़की से किया शादी का वादा, आधार कार्ड से खुली पोल, FIR दर्ज - यमुनानगर न्यूज

यमुनानगर में एक कथित लव जेहाद का मामला सामने आया है. जहां हिमाचल प्रदेश के लड़के ने लड़की से नाम छुपाकर शादी का वादा किया. उसके साथ संबंध बनाए. युवक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

यमुनानगर लव जिहाद
यमुनानगर लव जिहाद
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:37 PM IST

यमुनानगर: जिले में नाम छुपाकर लड़की को शादी का झांसा देने और उसके साथ शरीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की ने इसे लव जिहाद बताया है. जिसमें युवक ने अपना नाम पहले शानु बताया लेकिन उसके आधार कार्ड से राज खुलते ही लड़की उसके चुगल से बचकर भाग निकली. फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धर्म छुपाकर लड़की से किया शादी का वादा, आधार कार्ड से खुली पोल, FIR दर्ज

लड़की आरोपी के चंगुल से जैसे-तैसे बचकर अपने परिवार के बीच पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जब युवती एक शादी समारोह में भाग लेने पांवटा साहिब गई थी. वहीं शानु नामक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. लड़की यमुनानगर में वापस आ गई और शानु भी यमुनानगर में आकर लड़की से बातचीत करने लग गया. बाद में युवक लड़की को शादी का झांसा देकर उसे हिमाचल के पांवटा साहिब में ले गया. आरोप है कि उसे एक पीजी में रखा गया यहां उसे दिन के समय में बंद कर दिया जाता था और बाद में उसकी अस्मत से खेला जाता था. शानु इस युवती से शादी करना चाहता था लेकिन इस बीच लड़की के हाथ शानु का आधार कार्ड लग गया जिसमें लड़के का नाम शानु न होकर शहरूख लिखा था. यह पढ़ते ही लड़की के होश फाख्ता हो गए. वह इस लड़के के चंगुल से जैसे-तैसे बचकर वहां से भाग खड़ी हुई.

लड़की ने यमुनागनर पहुंचने पर इस मामले मे जब अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो परिवार के भी होश उड़ गए. लड़की के परिवार के लोग उसे लेकर महिला थाने में पहुंच. यहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लव जिहाद को लेकर उत्तरप्रदेश के बाद हरियाणा सरकार भी काननू में बदलाव करने की बात कह रही है. उसके बावजूद ऐसी वारदाते रूकने का नाम नहीं ले रही. हालाकि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यमुनानगर में कई लवजेहाद के मामले सामने आ चुके हैं. फिल्हाल पुलिस ने लड़की के ब्यान पर आरोपी, उसके भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कल लिया है.

ये भी पढ़ें-LIVE: किसानों ने सरकार का संशोधन प्रस्ताव ठुकराया, आंदोलन तेज करने की रणनीति तैयार

यमुनानगर: जिले में नाम छुपाकर लड़की को शादी का झांसा देने और उसके साथ शरीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की ने इसे लव जिहाद बताया है. जिसमें युवक ने अपना नाम पहले शानु बताया लेकिन उसके आधार कार्ड से राज खुलते ही लड़की उसके चुगल से बचकर भाग निकली. फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धर्म छुपाकर लड़की से किया शादी का वादा, आधार कार्ड से खुली पोल, FIR दर्ज

लड़की आरोपी के चंगुल से जैसे-तैसे बचकर अपने परिवार के बीच पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जब युवती एक शादी समारोह में भाग लेने पांवटा साहिब गई थी. वहीं शानु नामक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. लड़की यमुनानगर में वापस आ गई और शानु भी यमुनानगर में आकर लड़की से बातचीत करने लग गया. बाद में युवक लड़की को शादी का झांसा देकर उसे हिमाचल के पांवटा साहिब में ले गया. आरोप है कि उसे एक पीजी में रखा गया यहां उसे दिन के समय में बंद कर दिया जाता था और बाद में उसकी अस्मत से खेला जाता था. शानु इस युवती से शादी करना चाहता था लेकिन इस बीच लड़की के हाथ शानु का आधार कार्ड लग गया जिसमें लड़के का नाम शानु न होकर शहरूख लिखा था. यह पढ़ते ही लड़की के होश फाख्ता हो गए. वह इस लड़के के चंगुल से जैसे-तैसे बचकर वहां से भाग खड़ी हुई.

लड़की ने यमुनागनर पहुंचने पर इस मामले मे जब अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो परिवार के भी होश उड़ गए. लड़की के परिवार के लोग उसे लेकर महिला थाने में पहुंच. यहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लव जिहाद को लेकर उत्तरप्रदेश के बाद हरियाणा सरकार भी काननू में बदलाव करने की बात कह रही है. उसके बावजूद ऐसी वारदाते रूकने का नाम नहीं ले रही. हालाकि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यमुनानगर में कई लवजेहाद के मामले सामने आ चुके हैं. फिल्हाल पुलिस ने लड़की के ब्यान पर आरोपी, उसके भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कल लिया है.

ये भी पढ़ें-LIVE: किसानों ने सरकार का संशोधन प्रस्ताव ठुकराया, आंदोलन तेज करने की रणनीति तैयार

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.