यमुनानगर: जिले के प्रेम नगर में रहने वाले 37 साल के चिराग शर्मा की दिल्ली के छतरपुर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उनकी पत्नी रेणुका पर लगा है. पति की हत्या के बाद रेणुका ने सुसाइड करने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्हें समय रहते अस्पताल ले जाया गया.
चिराग शर्मा की हत्या की सूचना दिल्ली पुलिस ने उनके परिजनों को दी. परिजन पहले तो सिटी यमुनानगर थाना में पहुंचे, इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. चिराग के पिता बैंक से रिटायर्ड हुए थे और उनकी मौत हो चुकी है. देर शाम तक दिल्ली से चिराग के परिजन शव लेकर यमुनानगर नहीं पहुंचे थे. वहीं इस घटना से प्रेम नगर के लोग सुनकर हैरान हैं.
हालांकि कॉलोनी के बहुत से लोगों को पता था कि चिराग और उसकी पत्नी रेणुका के बीच एक साल से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों तलाक लेना चाहते थे, रेणुका एक जनवरी को ही चिराग को दिल्ली लेकर गई थी. रेणुका ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी की थी कि उसने अपने पति की हत्या कर दी और खुद भी मर रही है.
दिल्ली पुलिस साउथ डीसीपी अतुल ठाकुर ने दिल्ली मीडिया को बताया कि चिराग और उसकी पत्नी दिल्ली में इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे. शनिवार को दोनों अपने छतरपुर स्थित फ्लैट पर थे. वहां पर रेणुका ने चाकू से अपनी पति पर वार कर उसकी हत्या कर दी और खुद भी सुसाइड करना चाहा उसे अस्पताल में ले जाया गया था.
चिराग और रेणुका ने साल 2013 में लव की थी. महिला उज्जैन की रहने वाली है. बताया जाता है कि दोनों की दिल्ली में ही मुलाकात हुई थी. दोनों एक ही जगह काम करते थे. कुछ दिन दोनों का रिश्ता अच्छा रहा, लेकिन एक साल से दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था, ये ही हत्या की वजह बना.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की दिन भर की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए हर अपडेट