यमुनानगर: कोरोना की दूसरी लहर से देश की जंग जारी है. देश का कोई राज्य या शहर इससे अछूता नहीं है. वहीं पहली लहर के दौरान पीएम केयर्स फंड से अलग-अलग प्रदेशों को वेंटिलेटर की मदद की गई थी. इसी फंड से हरियाणा के यमुनानगर जिले को भी 4 वेंटिलेटर मिले थे. जो सुचारू रूप से काम कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक दो वेंटिलेटर जगाधरी सिविल अस्पताल और दो वेंटिलेटर यमुनानगर सिविल अस्पताल के लिए आए थे, लेकिन जरूरत के हिसाब से चारों वेंटिलेटर यमुनानगर के सिविल अस्पताल में बने कोविड सेंटर में लगाए गए हैं, क्योंकि यहीं पर कोरोना संक्रमितों के लिए आईसीयू वार्ड बनाया गया है.
ये भी पढ़िए: VIDEO: निजी अस्पताल ने भर्ती करने से किया इनकार, ऑक्सीजन के बिना तड़प-तड़पकर महिला ने गेट पर तोड़ा दम
अधिकारी ने बताया कि वेंटिलेटर को लेकर अभी तक जिले में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है. जिले के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कुल 32 वेंटिलेटर मौजूद हैं. हालांकि पहली लहर के दौरान वेंटिलेटर्स की इतनी आवश्यकता नहीं थी, लेकिन अब दूसरी लहर के दौरान सभी वेंटिलेटर फूल हैं.